घुटने हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा हैं, जो जांघ और पिंडली की हड्डियों को जोड़ने का काम करते हैं। इन्हीं की मदद से हम खड़े हो पाते हैं, चल-फिर पाते हैं। लेकिन इन दिनों 25 से 30 साल के युवा में लोग बड़ी संख्या में इस शिकायत के साथ डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं कि जब वे बैठते या खड़े होते हैं, तो उनके घुटनों से 'कट-कट' जैसी आवाज आती है। कुछ मामलों में यह बिना दर्द के होती है, लेकिन कई बार इसके साथ हल्का या तेज दर्द भी महसूस होता है। सवाल उठता है—क्या ये सामान्य बात है या किसी गंभीर समस्या का संकेत? आइए जानते हैं एक्सपर्ट क्या कहते हैं।