Get App

Diarrhoea: लूज मोशन हो या पेट दर्द, एक घूंट में असर करता है ये रामबाण ड्रिंक!

Diarrhoea: बरसात के मौसम में पेट खराब होना आम है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों में। डायरिया या लूज मोशन की स्थिति में शरीर का पानी तेजी से निकलता है। ऐसे में ORS सबसे असरदार उपाय बनता है, जो डिहाइड्रेशन से बचाने में मदद करता है और सेहत को स्थिर बनाए रखता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 3:36 PM
Diarrhoea: लूज मोशन हो या पेट दर्द, एक घूंट में असर करता है ये रामबाण ड्रिंक!
Diarrhoea: हम दस्त को हल्के में ले लेते हैं, लेकिन यही लापरवाही गंभीर हालत बना सकती है।

बरसात का मौसम एक ओर जहां हरियाली, ठंडक और सुकून लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर ये मौसम कई बीमारियों की दस्तक भी देता है। खासकर पेट से जुड़ी समस्याएं – जैसे डायरिया, लूज मोशन और उल्टी – इस दौरान तेजी से फैलती हैं। वजह है, गंदा पानी, खुले में रखा या बासी खाना, और वातावरण में बढ़ी हुई नमी, जो बैक्टीरिया और वायरस को पनपने का मौका देती है। इन समस्याओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग। जब डायरिया या उल्टी की स्थिति बनती है, तो शरीर से जरूरी पानी और मिनरल्स तेजी से बाहर निकलने लगते हैं, जिससे डिहाइड्रेशन हो जाता है।

डिहाइड्रेशन गंभीर स्थिति बन सकती है, जिसमें चक्कर आना, थकावट, पेशाब कम आना और यहां तक कि बेहोशी भी हो सकती है। ऐसे में एक साधारण-सा घोल – ORS (Oral Rehydration Solution) – जान बचाने में मददगार साबित होता है।

ORS कब देना शुरू करें?

पीडियाट्रिक्स बताते हैं कि जैसे ही दस्त शुरू हों, और मरीज बार-बार टॉयलेट जाए या इन लक्षणों में से कोई एक दिखे, तो ORS देना शुरू कर देना चाहिए:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें