बरसात का मौसम एक ओर जहां हरियाली, ठंडक और सुकून लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर ये मौसम कई बीमारियों की दस्तक भी देता है। खासकर पेट से जुड़ी समस्याएं – जैसे डायरिया, लूज मोशन और उल्टी – इस दौरान तेजी से फैलती हैं। वजह है, गंदा पानी, खुले में रखा या बासी खाना, और वातावरण में बढ़ी हुई नमी, जो बैक्टीरिया और वायरस को पनपने का मौका देती है। इन समस्याओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग। जब डायरिया या उल्टी की स्थिति बनती है, तो शरीर से जरूरी पानी और मिनरल्स तेजी से बाहर निकलने लगते हैं, जिससे डिहाइड्रेशन हो जाता है।