आजकल की व्यस्त और भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में सिरदर्द एक आम समस्या बन चुकी है। थकान, नींद की कमी या तनाव से उपजा हल्का सिरदर्द अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन जब यही दर्द बार-बार लौटकर आता है और आंखों या एक साइड के सिर में तेज चुभन जैसी पीड़ा देता है, तो मामला गंभीर हो सकता है। कई लोग इसे माइग्रेन समझ लेते हैं, जबकि जरूरी नहीं कि हर सिरदर्द माइग्रेन ही हो। अक्सर दोनों को लेकर भ्रम बना रहता है और सही पहचान न होने की वजह से इलाज में देरी हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि हम समझें—सामान्य सिरदर्द और माइग्रेन के बीच का फर्क।