Get App

अगर सिरदर्द के साथ दिखें ये 5 लक्षण, तो समझ जाइए माइग्रेन हो चुका है शुरू!

Migraine: आजकल सिरदर्द आम बात हो गई है, लेकिन हर दर्द माइग्रेन नहीं होता। दोनों के लक्षण और कारण अलग होते हैं। कई लोग भ्रम में सही इलाज नहीं कर पाते। ऐसे में जरूरी है समझना कि सामान्य सिरदर्द और माइग्रेन में फर्क क्या है, ताकि सही समय पर इलाज और राहत मिल सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 10:13 AM
अगर सिरदर्द के साथ दिखें ये 5 लक्षण, तो समझ जाइए माइग्रेन हो चुका है शुरू!
Migraine: सिरदर्द वो परेशानी है जिससे लगभग हर व्यक्ति कभी न कभी जरूर गुजरता है।

आजकल की व्यस्त और भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में सिरदर्द एक आम समस्या बन चुकी है। थकान, नींद की कमी या तनाव से उपजा हल्का सिरदर्द अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन जब यही दर्द बार-बार लौटकर आता है और आंखों या एक साइड के सिर में तेज चुभन जैसी पीड़ा देता है, तो मामला गंभीर हो सकता है। कई लोग इसे माइग्रेन समझ लेते हैं, जबकि जरूरी नहीं कि हर सिरदर्द माइग्रेन ही हो। अक्सर दोनों को लेकर भ्रम बना रहता है और सही पहचान न होने की वजह से इलाज में देरी हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि हम समझें—सामान्य सिरदर्द और माइग्रेन के बीच का फर्क।

ये न सिर्फ सही इलाज में मदद करता है, बल्कि लंबे समय तक राहत पाने का रास्ता भी दिखाता है। अगर आप भी बार-बार सिरदर्द से परेशान रहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम हो सकती है।

सिरदर्द

सिरदर्द वो परेशानी है जिससे लगभग हर व्यक्ति कभी न कभी जरूर गुजरता है। ये दर्द सिर के दोनों ओर, माथे, कान के पास या गर्दन के पीछे महसूस हो सकता है। इसकी तीव्रता हल्की भी हो सकती है और कभी-कभी ये कुछ घंटों तक बनी रह सकती है। आमतौर पर ये मानसिक तनाव, थकान, नींद की कमी या आंखों पर ज्यादा जोर देने से होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें