गर्मियों की चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्म हवाओं के बीच शरीर को राहत देने के लिए अगर कोई प्राकृतिक उपाय सबसे प्रभावी है, तो वो है मौसमी का ताजा जूस। ये पीला-हरा रसदार फल न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि अपनी ठंडक और पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण सेहत के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं है। मौसमी के जूस में भरपूर मात्रा में विटामिन C, पोटैशियम, आयरन और कई जरूरी एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो न केवल इम्यूनिटी बढ़ाते हैं बल्कि शरीर को भीतर से डिटॉक्स भी करते हैं।