भागदौड़ और तनाव से भरी इस जिंदगी में मानसिक सुकून की तलाश में लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं। इनमें से एक आम तरीका है शराब या बीयर का सेवन। खासकर युवा वर्ग में बीयर और शराब को मिलाकर कॉकटेल के रूप में पीने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ये आदत शुरू में तो राहत देने वाली लगती है, लेकिन इसका असर धीरे-धीरे शरीर और दिमाग पर दिखने लगता है। दरअसल, बीयर और शराब में अलग-अलग प्रकार का अल्कोहल मौजूद होता है, और जब इन्हें मिलाकर सेवन किया जाता है, तो ये मिलकर शरीर पर दोहरा वार करते हैं।