Peas Side Effects: मटर, सर्दियों का ऐसा तोहफा है जो हर रसोई को महकाने और हर खाने की थाली को रंगीन बनाने का काम करता है। मटर पनीर, मटर पुलाव, मेथी मलाई मटर या मटर कचौड़ी ये लाजवाब डिशेज सर्दियों को खास बना देती हैं। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ मटर फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो हमारी इम्युनिटी को मजबूत करने और पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मटर का ज्यादा सेवन सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है मटर का स्वाद तो दिल जीत लेता है।