Get App

डायबिटीज हो या पेट की समस्या, पीपल का पत्ता बन सकता है रामबाण, जानिए कैसे

benefits of peepal leaves: भारतीय संस्कृति में पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है, लेकिन इसके पत्तों में छिपे औषधीय गुण भी कम नहीं हैं। रोज सुबह खाली पेट इसका सेवन शरीर को कई बीमारियों से बचा सकता है। जानिए कैसे पीपल के पत्ते आपके स्वास्थ्य के लिए बन सकते हैं रामबाण

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 10:07 AM
डायबिटीज हो या पेट की समस्या, पीपल का पत्ता बन सकता है रामबाण, जानिए कैसे
benefits of peepal leaves: अगर आपको हार्ट हेल्थ की चिंता है, तो पीपल के पत्ते आपकी दिनचर्या में शामिल होना शुरू कर दें।

भारतीय संस्कृति में पीपल के पेड़ को केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से भी बेहद खास माना गया है। सदियों से लोग इसकी पूजा करते हैं, दीप जलाते हैं और व्रत के दौरान इसकी परिक्रमा करते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर भी है। खासतौर पर इसके पत्ते, जो शरीर की कई गंभीर बीमारियों से बचाने की ताकत रखते हैं। अगर इन्हें रोज सुबह खाली पेट सही तरीके से सेवन किया जाए, तो ये न सिर्फ इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, बल्कि पाचन, ब्लड शुगर, दिल और लिवर से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करने में मददगार होते हैं।

ये एक नेचुरल डिटॉक्स का काम करते हैं और शरीर को अंदर से साफ और मजबूत बनाते हैं। आइए जानते हैं पीपल के पत्तों को खाली पेट खाने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

ब्लड शुगर पर रखे कंट्रोल

डायबिटीज आज हर तीसरे घर की समस्या बन चुकी है। ऐसे में अगर आप ब्लड शुगर को नैचुरल तरीके से कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो पीपल के पत्ते मददगार साबित हो सकते हैं। रिसर्च में पाया गया है कि इन पत्तों के कुछ तत्व ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाते हैं और शुगर लेवल को स्थिर रखते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें