Get App

Pomegranate for Diabetes: रोजाना खाएं अनार, Blood Sugar रहेगा कंट्रोल, दिल के लिए है फायदेमंद

Diabetes: अनार खाना वैसे तो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। डायबिटीज के बहुत से मरीज अनार के सेवन से दूर रहते हैं। उनका मानना है कि यह मीठा होता है। ऐसे में इससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है। वहीं अगर अनार को अपनी डिट में शामिल करते हैं तो यह डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी दवा से कम नहीं है

Jitendra Singhअपडेटेड Apr 30, 2024 पर 7:27 AM
Pomegranate for Diabetes: रोजाना खाएं अनार, Blood Sugar रहेगा कंट्रोल, दिल के लिए है फायदेमंद
Diabetes: अनार में विटामिन B, विटामिन C, विटामिन K, फाइबर, आयरन, पोटैशियम, जिंक, ओमेगा-6 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है। जिसमें खाने को लेकर कई तरह के परहेज करने पड़ते हैं। खाने की हर चीज को सोच समझकर खाना होता है। खानपान में थोडा भी लापरवाही करने पर यह बीमारी मौत के दरवाजे तक पहुंचा सकती है। लिहाजा डायबिटीज के मरीजों को डाइट में खासतौर से ध्यान देने के लिए कहा जाता है। इसमें मरीजों को रिफाइंड शुगर और कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों से दूर रहना पड़ता है। जबकि अनार (Pomegranate) को इस बीमारी में सबसे अच्छा फल बताया जाता है। अनार में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि इसमें रेड वाइन और ग्रीन टी से लगभग तीन गुना ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जिससे डाइटबिटीज जैसी बीमारी और फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज को रोकने का काम करते हैं।

अनार सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। यह डायबिटीज और हार्ट जैसी बीमारियों के लिए किसी दवा से कम नहीं हैं। अनार में विटामिन B, विटामिन C, विटामिन K, फाइबर, आयरन, पोटैशियम, जिंक, ओमेगा-6 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।

डायबिटीज के मरीजों के लिए अनार है दवा

अनार में कार्ब्स की मात्र (100 ग्राम अनार में 19 ग्राम कार्ब्स) भी बहुत कम होती है। कार्बोहाइड्रेट के जल्दी मेटाबॉलाइज्ड होने की वजह से खून में शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है। इसलिए डायबिटीज रोगियों को लो कार्ब्स वाली चीजें खाने की सलाह दी जाती है। अनार का अनुमानित ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम होता है। इससे ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता है। बता दें कि फूड्स का GI) यह तय करता है कि उनमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट को ग्लूकोज में बदलने में कितना समय लगेगा। जिस फूड का GI जितना अधिक होगा। वह उतनी जल्दी ग्लूकोज में बढ़ोतरी करेगा। यह डायबिटजी के मरीजों के लिए बेहद नुकसानदायक होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें