प्रकृति के खजाने में ऐसे कई अनमोल पौधे छिपे हैं, जो न केवल हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं, बल्कि गंभीर बीमारियों के इलाज में भी सहायक होते हैं। आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों में हजारों वर्षों से इन औषधीय पौधों का प्रयोग होता आया है। तुलसी, गिलोय और आंवला जैसे पौधे भले ही हर घर में जाने-पहचाने हों, लेकिन कई ऐसे दुर्लभ पौधे भी हैं जिनकी विशेषताएं आज भी लोगों के लिए अनजान हैं। ऐसा ही एक औषधीय पौधा है संभालू, जिसे Chinese Chaste Tree भी कहा जाता है।