Get App

Chinese chaste tree: जंगली झाड़ी नहीं, संभालू है औषधीय गुणों से भरपूर पौधा, अस्थमा समेत 20 बीमारियों का है कारगर इलाज

Chinese chaste tree: हमारे आस-पास कई ऐसे पौधे होते हैं जो औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। इन्हीं में से एक है संभालू, जिसे Chinese Chaste Tree भी कहते हैं। शायद आपने इसका नाम पहले न सुना हो, लेकिन यूनानी चिकित्सा में इसका उपयोग कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है, क्योंकि इसमें रोगनाशक गुण मौजूद होते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2025 पर 1:58 PM
Chinese chaste tree: जंगली झाड़ी नहीं, संभालू है औषधीय गुणों से भरपूर पौधा, अस्थमा समेत 20 बीमारियों का है कारगर इलाज
Chinese Chaste Tree: संभालू की हरी पत्तियों का रस आंखों में डालने से दृष्टि तेज हो सकती है।

प्रकृति के खजाने में ऐसे कई अनमोल पौधे छिपे हैं, जो न केवल हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं, बल्कि गंभीर बीमारियों के इलाज में भी सहायक होते हैं। आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों में हजारों वर्षों से इन औषधीय पौधों का प्रयोग होता आया है। तुलसी, गिलोय और आंवला जैसे पौधे भले ही हर घर में जाने-पहचाने हों, लेकिन कई ऐसे दुर्लभ पौधे भी हैं जिनकी विशेषताएं आज भी लोगों के लिए अनजान हैं। ऐसा ही एक औषधीय पौधा है संभालू, जिसे Chinese Chaste Tree भी कहा जाता है।

ये पौधा ना केवल अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है, बल्कि कई तरह की बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, गठिया, मासिक धर्म की समस्या और त्वचा रोगों में इसके उपयोग से चमत्कारी लाभ मिलते हैं। चलिए जानते हैं कि संभालू कैसे हमारी सेहत के लिए एक वरदान साबित हो सकता है।

आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा में महत्व

संभालू न सिर्फ आयुर्वेद में बल्कि यूनानी चिकित्सा पद्धति में भी इस्तेमाल किया जाता है। ये एक छोटा, पतला पेड़ होता है जो 2 से 8 मीटर तक ऊंचा हो सकता है। इसकी छाल पतली, धूसर या लाल-भूरे रंग की होती है। इस पौधे के पत्ते, फूल, बीज और जड़ें—सभी में औषधीय गुण पाए जाते हैं और इन्हें विभिन्न रोगों के इलाज में दवाओं के रूप में प्रयोग किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें