Sattu for Diabetes: देश में डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। गलत खानपान और खराब लाइफ स्टाइल की वजह से बहुत से लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसे कंट्रोल करने के लिए आप घरेलू उपाय कर सकते हैं। इन दिनों गर्मी का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में ब्लड शुगर को कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में सत्तू का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इसके नियमित सेवन से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है। जिससे शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, यह वजन घटाने में भी मददगार होता है।