Get App

घंटों एक ही जगह पर बैठे रहते हैं तो हो जाएं सावधान, इस आसान ट्रिक से बदलें अपनी लाइफस्टाइल

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप हर दिन 6 से 8 घंटे से ज़्यादा समय तक बैठे रहते हैं, तो इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। 2021 में JAMA कार्डियोलॉजी में छपी एक रिसर्च के अनुसार, जो लोग बिना ब्रेक के रोज 8 घंटे या उससे ज़्यादा बैठते हैं, उनमें दिल की बीमारियाँ होने का खतरा 20% तक बढ़ जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 7:27 PM
घंटों एक ही जगह पर बैठे रहते हैं तो हो जाएं सावधान, इस आसान ट्रिक से बदलें अपनी लाइफस्टाइल
आज कल की हेक्टिक लाइफस्टाइल में डेस्क जॉब की वजह से लोग लंबे समय तक बैठे रहते हैं।

आज कल की हेक्टिक लाइफस्टाइल में डेस्क जॉब की वजह से लोग लंबे समय तक बैठे रहते हैं। ज्यादातर ऑफिस कर्मचारी रोजना 6 से 8 घंटे कुर्सी पर बैठे काम करते हैं, और इसमें ऑफिस आने-जाने या घर पर आराम करने का समय भी जुड़ जाता है हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि इस तरह की लाइफ स्टाइल से सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है। लगातार बैठे रहने से दिल की बीमारियों से लेकर मेंथल हेल्थ तक की समस्याएँ हो सकती हैं। एक्सपर्ट इसे इतना खतरनाक मानते हैं कि अब इसे हेल्थ के लिए स्मोकिंग की तरह खतरनाक माना जा रहा है।

लंबे समय तक बैठना है खतरनाक

अमेरिका और ब्रिटेन जैसे अमीर देशों में, ऑफिस कर्मचारी हर दिन औसतन 7 से 9 घंटे तक बैठे रहते हैं। इसमें डेस्क पर काम करना, यात्रा करना और स्क्रीन पर आराम करना शामिल है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (AHA) के मुताबिक, अगर फिजिकल एक्सरसाइजहो और कोई रोज 8 घंटे से ज़्यादा बैठे, तो उसे दिल की बीमारी से मौत का खतरा 50-60% तक बढ़ सकता हैवहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि फिजिकल एक्टिविटी ना होने या लंबे समय तक बैठना, हर साल करीब 32 लाख मौतों की वजह बनती है। यही कारण है कि इसे दुनिया में रोकी जा सकने वाली मौतों के बड़े कारणों में गिना जाता है।

कितनी देर बैठना हेल्थ के लिए नुकसानदायक है?

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप हर दिन 6 से 8 घंटे से ज़्यादा समय तक बैठे रहते हैं, तो इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। 2021 में JAMA कार्डियोलॉजी में छपी एक रिसर्च के अनुसार, जो लोग बिना ब्रेक के रोज 8 घंटे या उससे ज़्यादा बैठते हैं, उनमें दिल की बीमारियाँ होने का खतरा 20% तक बढ़ जाता है। इसके अलावा, ऐसे लोगों की किसी भी कारण से मौत का जोखिम, दिन में 4 घंटे से कम बैठने वालों की तुलना में 50% ज़्यादा होता है। इसी तरह, ब्रिटिश जर्नल ऑफ़ स्पोर्ट्स मेडिसिन की 2020 की रिपोर्ट बताती है कि रोज़ 7 घंटे से ज़्यादा बैठने से टाइप 2 डायबिटीज़ का खतरा 30% और मोटापा बढ़ने का खतरा 24% तक बढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें