Get App

Skin Sunburn Tips: गर्मी में स्किन जली तो घबराएं नहीं, इन देसी नुस्खों से मिलेगा फौरन आराम

Skin Sunburn Tips: गर्मियों की तेज धूप में अगर स्किन को ढककर बाहर न जाएं तो सनबर्न हो सकता है। हल्की जलन या त्वचा का झुलसना आम समस्या है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं, कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर राहत पाई जा सकती है। आइए जानें वो 5 आसान और कारगर घरेलू तरीके जो सनबर्न में मददगार हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 8:23 AM
Skin Sunburn Tips: गर्मी में स्किन जली तो घबराएं नहीं, इन देसी नुस्खों से मिलेगा फौरन आराम
Skin Sunburn Tips: खीरे के स्लाइस में प्राकृतिक ठंडक देने वाले गुण होते हैं 

गर्मियों की चिलचिलाती धूप जितनी तीखी होती है, उतनी ही हमारी स्किन के लिए नुकसानदायक भी। इस मौसम में बाहर निकलना तो जरूरी होता है, लेकिन सूरज की तेज किरणें स्किन को बुरी तरह झुलसा सकती हैं। सिर्फ टैनिंग ही नहीं, धूप की मार से चेहरे पर जलन, लालपन, सूजन और यहां तक कि छाले भी हो सकते हैं। कई बार स्किन इतनी जल जाती है कि छिलने तक लगती है। ऐसे में स्किन को राहत देने के लिए ज़रूरत होती है सही देखभाल की, और वो भी बिना केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के।

अगर आपको भी हल्का सनबर्न हो गया है और स्किन परेशान कर रही है, तो परेशान मत होइए। कुछ आसान और देसी नुस्खे हैं जो आपकी स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ जल्दी ठीक भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं वो घरेलू उपाय जो धूप से जली त्वचा को राहत दे सकते हैं।

1) मॉइस्चराइजर, लोशन या जेल लगाएं

एलोवेरा लोशन, जेल या कैलामाइन लोशन आरामदायक हो सकता है। इसे लगाने से पहले प्रोडक्ट को फ्रिज में रखें और ठंडा करके लगाएं। धूप से जली स्किन पर अल्कोहल से बने प्रोडक्ट्स को लगाने से बचें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें