गर्मियों की चिलचिलाती धूप जितनी तीखी होती है, उतनी ही हमारी स्किन के लिए नुकसानदायक भी। इस मौसम में बाहर निकलना तो जरूरी होता है, लेकिन सूरज की तेज किरणें स्किन को बुरी तरह झुलसा सकती हैं। सिर्फ टैनिंग ही नहीं, धूप की मार से चेहरे पर जलन, लालपन, सूजन और यहां तक कि छाले भी हो सकते हैं। कई बार स्किन इतनी जल जाती है कि छिलने तक लगती है। ऐसे में स्किन को राहत देने के लिए ज़रूरत होती है सही देखभाल की, और वो भी बिना केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के।