आज की तेज रफ्तार जिंदगी में अच्छी नींद लेना हर किसी की प्राथमिकता बन गई है, और इसके लिए लोग कई अलग-अलग उपाय आजमाते हैं। इन्हीं में से एक है बिना कपड़ों के सोना। माना जाता है कि इससे नींद बेहतर आती है, शरीर को आराम मिलता है और स्किन को भी सांस लेने का मौका मिलता है। लेकिन क्या वाकई ये आदत इतनी फायदेमंद है, जितनी कही जाती है? कई विशेषज्ञों का मानना है कि ये आदत फायदे के साथ-साथ कई नुकसान भी ला सकती है, जिनके बारे में लोग अक्सर अनजान रहते हैं। ये सिर्फ हेल्थ से नहीं, बल्कि सफाई, आपात स्थितियों, मानसिक स्थिति और संस्कृति से भी जुड़ा मसला है।