आज के समय में स्मार्टफोन और लैपटॉप का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है। पैरेंट्स भी बच्चों को शांत करने के लिए उनके हाथ में स्मार्टफोन थमा देते हैं। ऐसे में गैजेटे से सुविधा के साथ ही कई तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं। लिहाजा अब आपके लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना किसी खतरे से कम नहीं है। ज्यादा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की वजह से आप धीरे-धीरे टेक्स्ट नेक सिंड्रोम के शिकार हो रहे हैं। हेल्थ से जुड़े जानकारों का कहना है कि यह टेक नेक नया कार्पल टनल सिंड्रोम है।
