Get App

Text Neck Syndrome: ज्यादा देर तक मोबाइल चलाया तो बढ़ जाएगी गर्दन की बीमारी, आज से ही तय करें लिमिट

Text Neck Syndrome: आज के इस डिजिटल युग में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना आम बात हो गई है। अब तो रोजमर्रा के काम भी मोबाइल फोन से हो जाते हैं। इतना ही नहीं स्मार्टफोन अब टाइम पास का भी क बहुत बड़ा जरिया है। ऐसे में अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो गर्दन से जुड़ी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 10:11 AM
Text Neck Syndrome: ज्यादा देर तक मोबाइल चलाया तो बढ़ जाएगी गर्दन की बीमारी, आज से ही तय करें लिमिट
Text Neck Syndrome: मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल से 'टेक नेक सिंड्रोम' का शिकार हो सकते हैं।

आज के समय में स्मार्टफोन और लैपटॉप का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है। पैरेंट्स भी बच्चों को शांत करने के लिए उनके हाथ में स्मार्टफोन थमा देते हैं। ऐसे में गैजेटे से सुविधा के साथ ही कई तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं। लिहाजा अब आपके लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना किसी खतरे से कम नहीं है। ज्यादा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की वजह से आप धीरे-धीरे टेक्स्ट नेक सिंड्रोम के शिकार हो रहे हैं। हेल्थ से जुड़े जानकारों का कहना है कि यह टेक नेक नया कार्पल टनल सिंड्रोम है।

दरअसल, बहुत ज्यादा मोबाइल फोन चलाना खतरनाक हो सकता है। इससे दिमाग को कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। नींद गायब और डिप्रेशन बढ़ सकता है। इतना ही नहीं ज्यादा फोन चलाने से शरीर में कई तरह दर्द भी हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन की वजह से जो बीमारियां हुई हैं। उनमें 74 फीसदी ब्रेन ट्यूमर, 80 फीसदी लोग बहरेपन और 37 फीसदी में मेल इन्फर्टिलिटी या पुरुषों का बांझपन के शिकार थे। जबकि 45 फीसदी लोग फोन की वजह से हार्ट डिजीज की समस्या से पीड़ित थे।

गर्दन झुकी रहने से टेक्स्ट नेक सिंड्रोम के शिकार

स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल करने से हाथ सुन्न हो सकते हैं। गर्दन और कंधे दर्द करने लगते हैं। इसके साथ ही झुनझुनी पैदा होने लगती है। डॉक्टरों का कहना है कि ओपीडी में आने वाले मरीजों में करीब 20 फीसदी मरीज टेक नेक से पीड़ित हैं। इसमें सबसे अधिक चिंताजनक बात यह है कि इनमें से अधिकांश बच्चे हैं। बच्चे भी अब स्मार्टफोन में ज्यादा समय गंवा रहे हैं। पीठ, गर्दन और कंधों में नार्मल और तेज दर्द होने लगता है। सिर में भी तेज दर्द हो सकता है। गर्दन को आगे की तरफ ले जाते वक्त दर्द हो सकता है। ऊपरी पीठ और कंधे में जकड़न हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें