Get App

रोटी खाने से नहीं, रोटी पकाने से हो रहा है कैंसर! जानिए कैसे बचें इस खतरे से

रोटी को हमेशा धीमी या मध्यम आंच पर ही पकाना चाहिए और ये ध्यान रखें कि वो सीधे गैस की लौ से संपर्क में न आए। तेज आंच पर रोटी सेंकने से उसमें हानिकारक रसायन यानी कार्सिनोजेन्स बन सकते हैं, जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं और लंबे समय में गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 1:04 PM
रोटी खाने से नहीं, रोटी पकाने से हो रहा है कैंसर! जानिए कैसे बचें इस खतरे से
क्या गैस पर रोटी बनाने से हो सकता है कैंसर

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर कोई समय बचाने की होड़ में है। खासकर सुबह के वक्त जब दफ्तर या स्कूल के लिए देर हो रही हो, तो किचन में रोटियां भी जल्दी-जल्दी पकाई जाती हैं। ऐसे में बहुत से लोग तवे पर रोटी धीरे-धीरे सेंकने की बजाय सीधे तेज गैस की आंच पर फूला लेते हैं। रोटी भले ही देखने में अच्छी लगती हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शॉर्टकट का सेहत पर बुरा असर हो सकता है? सीधे आंच पर रोटी सेंकने से उसमें ऐसे खतरनाक रसायन बनने लगते हैं जो दीर्घकाल में गंभीर बीमारियों की वजह बन सकते हैं।

सोशल मीडिया पर भी यह दावा किया जा रहा है कि गैस पर रोटी सेंकना कैंसर जैसी बीमारियों की आशंका को बढ़ा सकता है। तो क्या वाकई रोजाना खाई जाने वाली रोटी हमारी सेहत के लिए खतरा बन रही है? चलिए, इस भ्रम और सच्चाई के बीच का फर्क समझते हैं।

गैस का जमाना

आजकल हर घर में गैस चूल्हा है और रोटियां सीधी गैस की तेज लपटों पर सेंकी जाती हैं। सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि सीधे गैस पर रोटी सेंकने से उसमें कैंसर पैदा करने वाले तत्व आ सकते हैं। ये कितना सच है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें