आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर कोई समय बचाने की होड़ में है। खासकर सुबह के वक्त जब दफ्तर या स्कूल के लिए देर हो रही हो, तो किचन में रोटियां भी जल्दी-जल्दी पकाई जाती हैं। ऐसे में बहुत से लोग तवे पर रोटी धीरे-धीरे सेंकने की बजाय सीधे तेज गैस की आंच पर फूला लेते हैं। रोटी भले ही देखने में अच्छी लगती हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शॉर्टकट का सेहत पर बुरा असर हो सकता है? सीधे आंच पर रोटी सेंकने से उसमें ऐसे खतरनाक रसायन बनने लगते हैं जो दीर्घकाल में गंभीर बीमारियों की वजह बन सकते हैं।
