हम अक्सर सेहत की बात करते समय डाइट और वर्कआउट पर फोकस करते हैं, लेकिन मेंटल वेलनेस को उतना महत्व नहीं देते। जबकि आज की तेज भागती जिंदगी में केवल फिट बॉडी नहीं, बल्कि शांत और एक्टिव दिमाग भी जरूरी है। ऐसे में एक अहम पोषक तत्व है जो दोनों को वेलनेस रखता है वो है विटामिन B12। ये सिर्फ थकान दूर करने या खून बढ़ाने में ही मदद नहीं करता, बल्कि दिमागी तेजी, मूड और याददाश्त के लिए भी यह बेहद जरूरी है। विटामिन B12 शरीर में स्टोर नहीं हो सकता है।