Get App

Flax seed: सिर्फ 1 सुपरफूड से करें 10 बीमारियों की छुट्टी, जानें इसके गजब के फायदे

Flax Seeds benefits: फ्लैक्स सीड्स के भीतर मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, भरपूर फाइबर और अन्य जरूरी पोषक तत्व इसे एक बेहतरीन हेल्दी फूड बनाते हैं। इसके अनेक स्वास्थ्य लाभों के चलते अलसी पाउडर को संतुलित आहार में शामिल करना न सिर्फ सेहतमंद विकल्प है, बल्कि यह शरीर की संपूर्ण फिटनेस के लिए भी फायदेमंद हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2025 पर 10:21 AM
Flax seed: सिर्फ 1 सुपरफूड से करें 10 बीमारियों की छुट्टी, जानें इसके गजब के फायदे
Flax seed benefits: अलसी पाउडर के ओमेगा-3 और एंटीऑक्सिडेंट शरीर में सूजन को कम करते हैं,

अलसी यानी फ्लैक्स सीड्स एक ऐसा सुपरफूड है, जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, डाइटरी फाइबर, प्रोटीन, मैग्नीशियम, मैंगनीज और लिग्नांस जैसे कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। अलसी को आमतौर पर भूनकर या कच्चा खाया जाता है, लेकिन जब इसे पीसकर पाउडर बनाया जाता है, तो इसका पोषण शरीर को और भी जल्दी और बेहतर तरीके से मिल पाता है। अलसी पाउडर एक शक्तिशाली न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट की तरह काम करता है, जिसे आप आसानी से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

चाहे स्मूदी में मिलाकर, दही या ओट्स के साथ या फिर किसी भी खाने में ऊपर से डालकर। अगर आप अपनी सेहत को नेचुरली मजबूत बनाना चाहते हैं, तो अलसी पाउडर को रोज़ाना की जीवनशैली का हिस्सा बनाना एक स्मार्ट और हेल्दी विकल्प हो सकता है।

  • ओमेगा-3 फैटी एसिड का बेहतरीन स्त्रोत
  • अलसी पाउडर प्लांट बेस्ड ओमेगा-3 फैटी एसिड का प्रमुख स्रोत है, जो दिल की सेहत, मस्तिष्क के कार्य और सूजन को कम करने में सहायक होता है।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें