आजकल बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यूरिक एसिड अगर शरीर में लगातार जमा होने लगे तो आगे जाकर लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इससे गठिया, जोड़ों में दर्द, उंगलियों में सूजन जैसी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। वहीं महिलाओं में यूरिक एसिड की समस्या अक्सर पुरुषों से ज्यादा होती है। इसकी वजह ये है कि महिलाओं का हार्मोनल हेल्थ सबसे ज्यादा प्रभावित रहता है। इसके अलावा पाचन क्रिया खराब होने से भी यूरिक एसिड बढ़ सकता है।