आज के समय में हाई यूरिक एसिड की समस्या सिर्फ उम्रदराज लोगों तक सीमित नहीं रही है, बल्कि कम उम्र के युवाओं में भी ये परेशानी तेजी से पांव पसार रही है। बदलती जीवनशैली, शारीरिक गतिविधियों की कमी और प्यूरीन से भरपूर भोजन जैसे रेड मीट, समुद्री आहार, बीयर और अधिक शक्करयुक्त ड्रिंक्स का सेवन इस समस्या की प्रमुख वजह बन रहे हैं। जब शरीर में प्यूरीन की मात्रा बढ़ जाती है, तो ये यूरिक एसिड में बदल जाता है। सामान्य स्थिति में किडनी इसे फिल्टर कर बाहर निकाल देती है, लेकिन जब यूरिक एसिड अत्यधिक बनता है या किडनी कमजोर हो, तो यह शरीर में जमा होने लगता है।