आजकल की तेज-तर्रार और तनावपूर्ण जीवनशैली, अनहेल्दी डाइट और शारीरिक गतिविधियों की कमी ने यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। बढ़ते यूरिक एसिड की समस्या अब एक आम समस्या बन गई है, जो हाइपरयुरिसीमिया या गाउट जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। जब यूरिक एसिड का स्तर शरीर में अधिक हो जाता है, तो ये जोड़ों में सूजन और दर्द पैदा करता है, साथ ही किडनी की पथरी का खतरा भी बढ़ जाता है। खराब खानपान जैसे अधिक मांसाहारी आहार, शराब, और शक्कर वाले पदार्थ यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ाने में योगदान करते हैं।