Get App

Vitamin E Deficiency: सावधान! विटामिन ई की कमी से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं, इन लक्षणों को न करें अनदेखा

Vitamin E Deficiency: शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सभी विटामिनों का संतुलित मात्रा में होना जरूरी है। यदि किसी विटामिन की कमी हो जाए, तो इसके विभिन्न लक्षण नजर आने लगते हैं। खासतौर पर विटामिन ई की कमी शरीर पर कई तरह से असर डाल सकती है। जानिए इसके लक्षण और इसे पूरा करने के आसान उपाय

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 4:07 PM
Vitamin E Deficiency: सावधान! विटामिन ई की कमी से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं, इन लक्षणों को न करें अनदेखा
Vitamin E Deficiency: बादाम, सूरजमुखी के बीज और हेजलनट्स में भरपूर विटामिन E पाया जाता है।

क्या आपको बार-बार थकान महसूस होती है? बाल झड़ रहे हैं या त्वचा रूखी हो रही है? अगर हां, तो हो सकता है कि आपके शरीर में विटामिन E की कमी हो। ये सिर्फ एक विटामिन नहीं, बल्कि स्किन ग्लो, बालों की मजबूती और इम्यूनिटी बूस्ट करने वाला सुपर न्यूट्रिएंट है। इसकी मदद से शरीर फ्री रेडिकल्स से बचता है और स्किन-हेल्थ, मसल्स और नर्व्स बेहतर तरीके से काम करते हैं। अगर इसकी कमी हो जाए, तो शरीर कमजोर, स्किन बेजान और बाल कमजोर होने लगते हैं। लेकिन चिंता न करें। सही खान-पान अपनाकर इस कमी को पूरा किया जा सकता है।

बस अपनी डाइट में बादाम, सूरजमुखी के बीज, पालक और एवोकाडो को शामिल करें और देखें कमाल। तो अगर आप भी चाहते हैं तंदुरुस्त शरीर और दमकती त्वचा, तो विटामिन E को अपने आहार का हिस्सा बनाना न भूलें।

विटामिन E की कमी के संकेत

अगर आपके शरीर में विटामिन E की कमी हो रही है, तो कुछ लक्षण साफ नजर आने लगते हैं। इन्हें नज़रअंदाज करना भारी पड़ सकता है, इसलिए इन संकेतों पर ध्यान दें:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें