वजन घटाने की चाह में लोग डाइटिंग, जिम, योगा और तरह-तरह की एक्सरसाइज का सहारा लेते हैं, लेकिन हर किसी को इससे मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता। कुछ लोग घंटों पसीना बहाते हैं, फिर भी फैट कम नहीं होता। ऐसे में जरूरत होती है एक ऐसी फिटनेस रूटीन की, जो आसान होने के साथ-साथ असरदार भी हो। यही काम करता है 6-6-6 वॉकिंग रूल। ये नियम न केवल शरीर की चर्बी कम करता है, बल्कि दिल की सेहत सुधारने, तनाव दूर करने और पूरे शरीर को एक्टिव बनाए रखने में भी मददगार होता है। खास बात यह है कि इस रूटीन को अपनाने के लिए आपको महंगे जिम या ट्रेनर की जरूरत नहीं होती।