Get App

Papaya: लंबा पपीता है मीठा या गोल? जानिए कौन सा देता है स्किन और पेट को ज्यादा फायदा

Long vs Round Papaya: पपीता ऐसा फल है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। यह न सिर्फ स्वाद में हल्का होता है बल्कि कई परेशानियों में राहत भी देता है। अगर आप सुबह इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो इसका असर आपको जल्द ही दिखने लगेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 12:53 PM
Papaya: लंबा पपीता है मीठा या गोल? जानिए कौन सा देता है स्किन और पेट को ज्यादा फायदा
Long vs Round Papaya: पपीता लो-कैलोरी और फाइबर से भरपूर होता है, जिससे पेट भरा रहता है

पपीता एक ऐसा फल है, जो स्वाद, सेहत और पोषण तीनों के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन A, C, पोटैशियम, फाइबर और एक खास एंजाइम पपेन पाया जाता है, जो शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। खासतौर पर यह पाचन तंत्र के लिए वरदान साबित होता है, क्योंकि यह कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है। पपीते का सेवन मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे वजन नियंत्रित रखने में आसानी होती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाते हैं और फ्री-रेडिकल्स से लड़ने में सहायक होते हैं।

यही वजह है कि पपीता हेल्थ कॉन्शस लोगों की डाइट में अक्सर शामिल रहता है। इसे सलाद, स्मूदी, या नाश्ते के रूप में लिया जा सकता है। यह फल न केवल शरीर को डिटॉक्स करता है, बल्कि त्वचा और बालों के लिए भी बेहद लाभकारी होता है।

लंबा या गोल? पहचानें सबसे मीठा पपीता

गोल पपीता – आप इसे मीठे प्यार का पैकेज कह सकते हैं। ये कम बीज वाला, रसदार और प्राकृतिक मिठास से भरपूर होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें