Get App

Yoga Day: इन 7 तरीकों से योग देता है थाइराइड में आराम, आखिरी वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Yoga For thyroid: थायराइड की गंभीर समस्या में दवाओं की जरूरत तो पड़ती ही है, लेकिन नियमित योगाभ्यास से इसे रोकना और ठीक करना संभव है। अगर आप हर सुबह सिर्फ 3 आसान योगासन करेंगे तो थायराइड ग्रंथि को संतुलित रखने में काफी मदद मिलेगी। इससे थायराइड के लक्षण धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।

Anchal Jhaअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 6:45 AM
Yoga Day: इन 7 तरीकों से योग देता है थाइराइड में आराम, आखिरी वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Yoga For thyroid: हर सुबह 7 योगासन करें, थायराइड कंट्रोल में रहेगा, दवाओं की जरूरत घटेगी।

इन दिनों थायराइड की सबसे बहुत कॉमन हो चुकी है। खासतौर पर महिलाओं में थायराइड की दिक्कत तेजी से बढ़ रही है। शरीर में हार्मोनल डिस्ऑर्डर होने की वजह से थायराइड की बीमारी होती है और इसका असर शरीर के हर अंग पर पड़ता है। आपको शुरू में भले ही यह बीमारी छोटी लगती है लेकिन इससे आपके काम करने की एनर्जी कम होती है। दिल पर इसका बुरा असर पड़ता है। मूड स्विंग और यहां तक मां बनने की क्षमता पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि थायराइड की दिक्कत शुरू होने से पहले ही सावधानी बरतें। रिसर्च से पता चला है कि अगर आप योग करते हैं तो इससे आपका शरीर बैलेंस होता है। और थायराइड की समस्या से बच सकते हैं।

थायराइड दो तरह का होता है। एक हाइपोथायरॉइडिज्म (hypothyroidism) qहाइपरथायरॉइडिज्म  (hyperthyroidism) होता है। बहुत कम लोग ये जानते हैं कि थायराइड  की वजह से ब्रेन फॉग, मूड स्विंग्स, टेंशन और नींद ना आने की भी दिक्कत होती हैं। दवा लेने से हार्मोन का स्तर जरूर संतुलित हो सकता है लेकिन फिर भी कुछ शारीरिक समस्याएं बनी रहती हैं।

स्टडीज से साबित हुए फायदे

अगर आप रेगुलर योग करते हैं तो Parasympathetic Nervous System एक्टिव होता है और टेंशन वाले हार्मोन कम होते हैं। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ योगा के मुताबिक 13 स्टडी से ये पता चला है कि आसन और प्राणायम से थायराइड के मरीजों में बायोकेमिकल लक्षण बेहतर होते हैं। साथ ही इससे इमोशनल स्टेबिलिटी भी आती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें