Get App

Water: पीने के पानी में छिपे कैंसर के खतरे से मिलेगी राहत, नया टूल कर रहा है कमाल

Water: यूटा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक नया टूल विकसित किया है जो पीने के पानी से PFAS जैसे कैंसर-कारक केमिकल्स को 5 मिनट में 99% तक हटा सकता है। यह टूल पुनः उपयोग योग्य है।

Translated By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 9:46 PM
Water: पीने के पानी में छिपे कैंसर के खतरे से मिलेगी राहत, नया टूल कर रहा है कमाल
आज दुनिया के कई हिस्सों में पीने का पानी PFAS से दूषित पाया गया है यहां तक कि भारत के कुछ क्षेत्रों में भी। यदि MOF तकनीक सस्ती और बड़े स्तर पर उपलब्ध हो जाए, तो यह हर घर के लिए जीवन बदल देने वाला हो सकता है।

कल्पना कीजिए कि आप रोज जो पानी पीते हैं, उसमें धीरे-धीरे जहर घुल रहा है। एक ऐसा जहर जिसे वैज्ञानिक फॉरएवर केमिकल्स यानि (PFAS) कहते हैं, जो शरीर में जाकर कभी खत्म नहीं होता। यह केमिकल हमारे किचन के नॉन-स्टिक बर्तनों, फायरफाइटिंग फोम, वाटरप्रूफ कपड़ों और कई अन्य रोजमर्रा की चीजों से हमारे पानी तक पहुंचता है। और फिर वहीं से हमारे शरीर में। लेकिन चिंता की बात नहीं है अब इस परेशानी को लेकर बड़ी राहत मिली है। दरअसल यूटा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो इस घातक जहर को सिर्फ पांच मिनट में पानी से हटा सकती है।

क्या पता चला रिसर्च में ?

वैज्ञानिकों ने एक खास किस्म का Metal-Organic Framework विकसित किया है जो एक तरह की सूक्ष्म संरचना जो केमिकल्स को जाल की तरह फंसा सकती है। जब इसे दूषित पानी में डाला गया, तो इसने फॉरएवर केमिकल्स जैसे खतरनाक पदार्थों को 99% तक हटा दिया, और वो भी केवल 5 मिनट के अंदर।

यह MOF इतना स्मार्ट है कि जब फॉरएवर केमिकल्स से संपर्क में आता है, तो चमकने लगता है। यानी यह ना सिर्फ साफ करता है, बल्कि गंदगी की चेतावनी भी देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें