कल्पना कीजिए कि आप रोज जो पानी पीते हैं, उसमें धीरे-धीरे जहर घुल रहा है। एक ऐसा जहर जिसे वैज्ञानिक फॉरएवर केमिकल्स यानि (PFAS) कहते हैं, जो शरीर में जाकर कभी खत्म नहीं होता। यह केमिकल हमारे किचन के नॉन-स्टिक बर्तनों, फायरफाइटिंग फोम, वाटरप्रूफ कपड़ों और कई अन्य रोजमर्रा की चीजों से हमारे पानी तक पहुंचता है। और फिर वहीं से हमारे शरीर में। लेकिन चिंता की बात नहीं है अब इस परेशानी को लेकर बड़ी राहत मिली है। दरअसल यूटा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो इस घातक जहर को सिर्फ पांच मिनट में पानी से हटा सकती है।