तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर चल रहे विवाद एक बीच नया मोड़ आ गया, जब 20 सितंबर को अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इस साल की शुरुआत में तिरुपति मंदिर से 'प्रसाद' अयोध्या में राम मंदिर में भक्तों को बांटा गया था। हाल ही में लैब टेस्ट की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि तिरुपति मंदिर के प्रासद लड्डू में इस्तेमाल किए गए घी में गोमांस की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल किया गया था।
