Get App

84 Kosi Parikrama Marg: राम भक्त अयोध्या में नेशनल हाइवे से करेंगे 84 कोसी परिक्रमा, देखिए पूरी डिटेल

अयोध्या में तीन परिक्रमाएं हैं – 5 कोस जो करीब 15 किमी, 1 कोस जो करीब 42 किमी और 84 कोस जो करीब 275 किमी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2021 पर 12:38 PM
84 Kosi Parikrama Marg: राम भक्त अयोध्या में नेशनल हाइवे से करेंगे 84 कोसी परिक्रमा, देखिए पूरी डिटेल

84 Kosi Parikrama Marg: अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को नेशनल हाइवे घोषित कर दिया गया है। यानी राम भक्त जब जब 84 कोसी की परिक्रमा करेंगे तो नेशनल हाइवे से गुजरेंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि ट्वीट कर कहा है कि अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को नेशनल हाइवे घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने घोषणा की कि अयोध्या में करीब 80 किमी रिंग रोड और 275.35 किमी चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग नेशनल हाइवे बनेगा। इससे देश और विदेश के पर्यटक अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा फोरलेन मार्ग से कर सकेंगे।

बता दें कि चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पांच जिलों में 275.35 किलोमीटर तक फैला हुआ है, इसमें अयोध्या, अंबेडकर नगर, बाराबंकी समेत गोंडा जिला भी आता है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें