Get App

झुग्गीबस्ती धारावी बन पाएगी मुंबई का चमकता चेहरा? Adani Group को सुलझानी होंगी ये तीन दिक्कतें

Dharavi Redevelopment Project News: डीएलएफ को गुड़गांव बसाने में दशकों लग गए, हीरानंदानो के मुंबई में पोवाई बसाने में दस साल और पुणे में मगरपट्टा को वर्षों लग गए। हालांकि धारावी में अदाणी को महीनों ही लगेंगे। अदाणी ग्रुप के पास स्लम्बई से वापस मुंबई बनाने का मौका है। एक प्रकार से अदाणी ग्रुप के पास कुछ ऐसा करने का मौका है, जो अब तक कभी नहीं हो पाया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 8:10 PM
झुग्गीबस्ती धारावी बन पाएगी मुंबई का चमकता चेहरा? Adani Group को सुलझानी होंगी ये तीन दिक्कतें
haravi Redevelopment Project 30 साल का हो सकता है। इस प्रोजेक्ट के तहत घर, ऑफिस, सड़कें, स्कूल और अस्पताल इत्यादि के साथ एक नया शहर ही बसाया जाएगा।

Dharavi Redevelopment Project News: अदाणी ग्रुप के पास कुछ ऐसा करने का मौका है, जो अब तक कभी नहीं हो पाया है। देश का सबसे बड़ा स्लम मुंबई के धारावी में है और इसे चमकाने की वर्षों से कोशिशें हो रही हैं लेकिन अभी तक कोई भी योजना सफल नहीं हो पाई है। हालांकि अब अदाणी ग्रुप और बीजेपी ने ऐसा निश्चित माहौल तैयार किया है, जैसा पहले कभी नहीं था। इससे पहले गुड़गांव जैसे कई बड़े टाउनशिप प्रोजेक्ट्स शहरों के बाहर होते थे लेकिन इस बार अदाणी ग्रुप के पास शहर के ठीक बीच में ग्रैंड सिटी बनाने का मौका है।

डीएलएफ को गुड़गांव बसाने में दशकों लग गए, हीरानंदानो के मुंबई में पोवाई बसाने में दस साल और पुणे में मगरपट्टा को वर्षों लग गए। हालांकि धारावी में अदाणी को महीनों ही लगेंगे। अदाणी ग्रुप के पास स्लम्बई से वापस मुंबई बनाने का मौका है।

कितना बड़ा है Dharavi Redevelopment Project

धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट 30 साल का हो सकता है। इस प्रोजेक्ट के तहत घर, ऑफिस, सड़कें, स्कूल और अस्पताल इत्यादि के साथ एक नया शहर ही बसाया जाएगा। यहां के झुग्गीवासियों को फ्री में घर देने के बाद भी यह लगभग निश्चित है कि अदाणी ग्रुप के पास 6 करोड़ स्क्वॉयर फीट जमीन बचेगी जिसे यह खुले बाजार में बेच सकती है। इसकी वैल्यू की बात करें तो आस-पास के इलाकों के भाव के औसतन 35000 रुपये वर्ग फीट के हिसाब से धारावी रीडेवलपेमेंट प्रोजेक्ट करीब 2.10 लाख करोड़ रुपये का बैठ रहा है। वहीं रेवेन्यू की क्षमता तो बहुत ही अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें