तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) अब पहली बार अदाणी ग्रुप के निशाने पर आ गई हैं। भाजपा सांसद ने महुआ पर जो आरोप लगाए हैं, उसे लेकर अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने पहली बार सीधे महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर अदाणी ग्रुप के खिलाफ सबसे अधिक मुखर लोगों में से एक महुआ मोइत्रा रही हैं। अब अदाणी ग्रुप का कहना है कि इसके नाम और बाजार में प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए कुछ लोग और ग्रुप ओवरटाइम काम कर रहे हैं। अब अगर महुआ मोइत्रा पर आरोपों बात करें तो बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे (Nishikant Dubey) ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सांसद ने "एक व्यापारिक समूह के हितों की रक्षा" के लिए संसद में सवाल उठाने के लिए रिश्वत ली।