Get App

अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा दिल्ली का अपना घर 'सोपान', मुंबई जाने से पहले यहीं रहता था 'बिग B' का परिवार

दिल्ली के इस घर में कभी अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन रहा करते थे, लेकिन पिछले कई सालों से यह घर खाली पड़ा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2022 पर 4:02 PM
अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा दिल्ली का अपना घर 'सोपान', मुंबई जाने से पहले यहीं रहता था 'बिग B' का परिवार
अमिताभ बच्चन ने बेचा दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित अपना घर

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दिल्ली के गुलमोहर पार्क (Gulmohar Park) में स्थित अपने घर 'सोपान (Sopaan)' को 23 करोड़ रुपये में बेच दिया है। दिल्ली के इस घर में कभी अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन रहा करते थे। हालांकि अब पिछले कई सालों से यह घर खाली पड़ा था।

अमिताभ पिछले कई सालों से मुंबई में ही रहते हैं, जहां उनकी कई संपत्तियां हैं। मुंबई में अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन रहती हैं। साथ ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी उनके मुंबई स्थित घर 'जलसा' में रहते हैं।

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुलमोहर पार्क की इस प्रॉपर्टी को Nezone ग्रुप की कंपनियों के सीईओ अवनी बदर ने खरीदी है, जो बच्चन परिवार को पिछले 35 सालों से जानती हैं।

अवनी बदर ने ईटी को बताया, "यह एक पुराना कंस्ट्रक्शन है। इसलिए हम इस भवन को गिराकर अपनी जरूरतों के मुताबिक फिर से बनाएंगे। हम पिछले कई सालों से इसी इलाके में रह रहे हैं और एक अतिरिक्त प्रॉपर्टी की तलाश में थे। जब हमारे पास यह ऑफर आया तो हमने तुरंत हां कह दी और इसे खरीद लिया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें