Get App

Amrit Bharat Station Yojna: देश के 554 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास! ₹19,000 करोड़ से बनेंगे मॉडर्न, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

Amrit Bharat Station Yojna: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया

Akhileshअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 2:27 PM
Amrit Bharat Station Yojna: देश के 554 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास! ₹19,000 करोड़ से बनेंगे मॉडर्न, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास
Amrit Bharat Station Yojna: प्रधानमंत्री ने 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का भी शिलान्यास किया

Amrit Bharat Station Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (26 फरवरी) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होंने कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके लिए पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया गया है।

24 राज्यों के स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एकीकृत करते हुए 'सिटी सेंटर' के रूप में कार्य करेंगे। उनमें आधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक अग्रभाग, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि होंगी । इन्हें पर्यावरण अनुकूल और दिव्यांग अनुकूल के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें