पंजाबियों को डेयरिंग काम करना बहुत पसंद है। भगोड़े खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने भी इसी का फायदा उठाया। उसने पिछले 6 महीनों में पंजाबियों के एक छोटे से वर्ग के सामने खुद बेहद ही दिलेर और हिम्मतवाले इंसान की तरह पेश किया। अब जब पुलिस उसके पीछे लगी और वो जिस तरह दुम दबाकर भागा है, इस सब ने उसकी डेयरिंगबाज वाली छवि को धूल में मिला दिया है।
