Get App

अमृतपाल सिंह का पंजाब में नहीं कोई जलवा, खुद को 'डेयरिंगबाज' बताने वाला, भेष बदल कर पुलिस से बचा रहा अपनी जान

पुलिस के लिए सबसे अच्छी बात यही होती कि छापेमारी के दौरान अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh)S गिरफ्तार कर लिया जाता। मगर उसका इस तरह फरार होना, अब पंजाब में मजाक और मीम्स का विषय बन गया है। लोग सोच रहे हैं कि क्या ये वही आदमी है जो 'खालिस्तान' जैसी बड़ी-बड़ी बाते करता था। उसे हर हाल में लेने का दावा करता था

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2023 पर 1:07 PM
अमृतपाल सिंह का पंजाब में नहीं कोई जलवा, खुद को 'डेयरिंगबाज' बताने वाला, भेष बदल कर पुलिस से बचा रहा अपनी जान
अमृतपाल सिंह का पंजाब में नहीं कोई जलवा

पंजाबियों को डेयरिंग काम करना बहुत पसंद है। भगोड़े खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने भी इसी का फायदा उठाया। उसने पिछले 6 महीनों में पंजाबियों के एक छोटे से वर्ग के सामने खुद बेहद ही दिलेर और हिम्मतवाले इंसान की तरह पेश किया। अब जब पुलिस उसके पीछे लगी और वो जिस तरह दुम दबाकर भागा है, इस सब ने उसकी डेयरिंगबाज वाली छवि को धूल में मिला दिया है।

पुलिस के लिए सबसे अच्छी बात यही होती कि छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया जाता। मगर उसका इस तरह फरार होना, अब पंजाब में मजाक और मीम्स का विषय बन गया है। लोग सोच रहे हैं कि क्या ये वही आदमी है जो 'खालिस्तान' जैसी बड़ी-बड़ी बाते करता था। उसे हर हाल में लेने का दावा करता था।

दो SUV बदलने के बाद, वो एक मोटरसाइकिल से भागा, फिर उस मोटरसाइकिल में खराबी आने के बाद ई-रिक्शा पर लादकर ले गया और फिर 18 मार्च की शाम फिल्लौर के पास दूसरी मोटरसाइकिल पर देखा गया।

इस तरह से भागने पर पंजाबियों ने ही उसका मजाक उड़ाया है। पिछले 6 महीनों में उसके साथ हथियारबंद बॉडीगार्ड चलते थे, वे सब इस तरह धरे गए। इन सभी घटनाओं ने उसके स्वांग को खत्म कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें