रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी एविएशन टर्बाइन फ्यूल (aviation turbine fuel - ATF) की कीमतों में 2.2 फीसदी की कटौती की गई। यह कमी अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में आई कमी के चलते की गई है। पब्लिक सेक्टर की पेट्रोलियम कंपनियों ने ATF के दाम में 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 2.2 फीसदी की कटौती करके इसे 1,38,147.93 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया है। ATF की कीमतों में इस साल दूसरी बार कटौती गई है। पिछले महीने इसकी कीमत 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.23 रुपये प्रति लीटर) के टॉप पर पहुंच गई थी।
