Get App

Ayodhya Ram Mandir: श्रद्धालु कब से कर सकेंगे रामलला के दर्शन, जानें आरती की टाइमिंग और बुकिंग सहित हर सवाल का जवाब

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में भक्त 23 जनवरी से सुबह 7 बजे से 11:30 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकते हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पहले कहा था कि भक्तों को उनके एंड्री पास पर उल्लिखित QR कोड को स्कैन करने पर मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी

Akhileshअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 3:28 PM
Ayodhya Ram Mandir: श्रद्धालु कब से कर सकेंगे रामलला के दर्शन, जानें आरती की टाइमिंग और बुकिंग सहित हर सवाल का जवाब
Ayodhya Ram Mandir Inauguration: 23 जनवरी से आम भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला के आगमन का वर्षों का इंतजार खत्म हो गया है। रामलला की अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भ गृह में प्रधानमंत्री मोदी, RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे थे। प्रधानमंत्री मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे। पीएम ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की मूर्ति का अनावरण किया। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की शुरुआत मंगल ध्वनि के बीच हुई। पांच साल पुरानी रामलला की भव्य पांच फीट ऊंची प्रतिमा का आखिरकार दुनिया के सामने अनावरण किया गया।

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब कल यानि 23 जनवरी से आम भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे। प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो चुके थे। राम मंदिर ट्रस्ट की मानें तो आम श्रद्धालु 23 जनवरी से अपने आराध्य के भव्य दर्शन कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामलला की स्तुति पहले माता सीता के साथ की जाती थी, लेकिन अब केवल प्रभु राम और उनके चारों भाइयों की स्तुति की जाएगी। इसके अलावा रामलला की दिनचर्या भी बदल जाएगी। जबकि आरती तीन टाइम होगी।

आरती की टाइम

जागरण/श्रृंगार आरती- सुबह 6:30 बजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें