अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ayodhya Ram mandir Pran Pratishtha) के बाद भारत सहित दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सोमवार रात देश भर में दिवाली मनाई गई। दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों ने अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अपनी प्रतिक्रिया साझा करने वाले क्रिकेटरों में से पाकिस्तान के दानिश कनेरिया भी थे। पूर्व स्पिनर भगवान राम के अयोध्या लौटने से काफी प्रसन्न थे।