Get App

Ballia Road Accident: UP के बलिया में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और जीप में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

Ballia Road Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। तिलक समारोह से लौट रहे लोगों की जीप को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिनमें 4 लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 12:14 PM
Ballia Road Accident: UP के बलिया में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और जीप में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत
Ballia Road Accident: बेकाबू पिकअप ने कमांडर जीप को टक्कर मारी है।

Ballia Road Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 27 फरवरी की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बलिया में नेशनल हाइवे-31 पर पिकअप और जीप में जोरदार टक्कर हो गई है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 4 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। जिन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।

हादसे की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक देव राज वर्मा मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल से BHU रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित खेजूरी के मासूमपुर से तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे।

दो कारों और पिकअप के बीच टक्कर

बलिया के एसपी, देव रंजन वर्मा का कहना है कि बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह लगभग 3 से 3:30 बजे दो कारों और एक पिकअप ट्रक के बीच दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए हैं। जब ये लोग तिलक समारोह से देर रात जीप से लौट रहे थे। तभी टमाटर से लदी तेज रफ़्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। जीप में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में अब तक जीप चालक और 5 अन्य लोगों के मौत की ख़बर है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें