बैंकों के एंप्लॉयीज देशभर में 24-25 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के साथ बातचीत में कोई समाधान नहीं निकलने के बाद बैंक यूनियंस ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। यूनियन फॉरम ऑफ बैंक यूनियन काफी समय से अपनी मांगें पूरी होने का इंतजार कर रही है। इनमें बैंकों में हफ्ते में 5 दिन कामकाज और खाली पड़े पदों पर नियुक्ति जैसी मांगें शामिल हैं। सरकारी बैंकों में वैकेंसी सरकार और एंप्लॉयीज यूनियंस के बीच सबसे बड़ा मसला है। इस बारे में दोनों की अलग-अलग दलीलें हैं।