Get App

BharatPe के को-फाउंडर Ashneer Grover मार्च के अंत तक वॉल्युंटरी लीव पर गए

यह घोषणा ग्रोवर के कोटक ग्रुप के स्टाफ के खिलाफ अनुचित भाषा के कथित इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद के बीच की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2022 पर 3:24 PM
BharatPe के को-फाउंडर Ashneer Grover मार्च के अंत तक वॉल्युंटरी लीव पर गए
अशनीर ग्रोवर, को-फाउंडर और एमडी, भारतपे

BharatPe managing director Ashneer Grover : भारतपे के को-फाउंडर और एमडी अशनीर ग्रोवर ने मार्च के अंत के लिए वॉल्युंटरी लीव ले ली है। फिनटेक कंपनी द्वारा 19 जनवरी को जारी एक स्टेटमेंट से यह जानकारी सामने आई है। कंपनी ने कहा, ग्रोवर ने छुट्टी पर जाने के अपने फैसले के बारे में आज ही कंपनी को बोर्ड को जानकारी दी।

यह घोषणा ग्रोवर के कोटक ग्रुप के स्टाफ के खिलाफ अनुचित भाषा के कथित इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद के बीच की गई है।

कंपनी ने जारी किया बयान

कंपनी ने कहा, “अभी के लिए, बोर्ड ने अशनीर के फैसले को स्वीकार कर लिया है। हम कंपनी, हमारे कर्मचारियों और इनवेस्टर्स’ और उन लाखों मर्चेंट्स के इंटरेस्ट में इस पर सहमत हैं, जिन्हें हम रोजाना सपोर्ट करते हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें