BharatPe managing director Ashneer Grover : भारतपे के को-फाउंडर और एमडी अशनीर ग्रोवर ने मार्च के अंत के लिए वॉल्युंटरी लीव ले ली है। फिनटेक कंपनी द्वारा 19 जनवरी को जारी एक स्टेटमेंट से यह जानकारी सामने आई है। कंपनी ने कहा, ग्रोवर ने छुट्टी पर जाने के अपने फैसले के बारे में आज ही कंपनी को बोर्ड को जानकारी दी।
