पटना में 13 अगस्त की रात भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बीजेपी बजरंगपुरी मंडल के पूर्व महामंत्री अजय शाह के रूप में हुई है। वो सह अमूल दूध के कारोबारी भी है। आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के पास रात के करीब 10 बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। 50 साल के अजय शाह की हत्या क्यों की गई है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हत्या करने के बाद बाइक से पहुंचे दोनों बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।