Bomb Threat: 22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम आई एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। इसके चलते तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि फ्लाइट को आइसोलेशन बे में रखा गया है। यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
