Anti-CAA Protests: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू किए जाने के बाद दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसके कारण कैंपस में भारी पुलिस तैनात किया गया। मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (MSF) की अगुवाई में छात्रों के एक ग्रुप ने मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने भी CAA लागू किए जाने का विरोध किया।