Get App

CBI ने Rolls Royce पर किया मुकदमा, इस विमान सौदे में गड़बड़ी पर कार्रवाई, ये है पूरा मामला

CBI in Action: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने ब्रिटिश एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी रोल्स रॉयस पीएलसी (Rolls Royce PLC) के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। इस केस में रोल्स रॉयस के अलावा इसकी भारतीय इकाई के टॉप एग्जेक्यूटिव्स और आर्म्स डीलर्स भी नामजद हैं। यह मामला इंडियन एयरफोर्स और नेवी के लिए हॉक 115 एडवांस्ड जेट ट्रेनर (Hawk 115 Advanced Jet Trainer) विमान की खरीदारी में रिश्वत से जुड़ा हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 30, 2023 पर 11:17 AM
CBI ने Rolls Royce पर किया मुकदमा, इस विमान सौदे में गड़बड़ी पर कार्रवाई, ये है पूरा मामला
सीबीआई ने रोल्स रॉयस, रोल्स रॉयस इंडिया के निदेशक टिम जोन्स और ब्रिटिश एयरोस्पेस सिस्टम्स के साथ-साथ बिचौलिए सुधीर चौधरी और उनके बेटे भानु चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

CBI in Action: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने ब्रिटिश एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी रोल्स रॉयस पीएलसी (Rolls Royce PLC) के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। इस केस में रोल्स रॉयस के अलावा इसकी भारतीय इकाई के टॉप एग्जेक्यूटिव्स और आर्म्स डीलर्स भी नामजद हैं। यह मामला इंडियन एयरफोर्स और नेवी के लिए हॉक 115 एडवांस्ड जेट ट्रेनर (Hawk 115 Advanced Jet Trainer) विमान की खरीदारी में रिश्वत से जुड़ा हुआ है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीबीआई ने रोल्स रॉयस, रोल्स रॉयस इंडिया के निदेशक टिम जोन्स और ब्रिटिश एयरोस्पेस सिस्टम्स के साथ-साथ बिचौलिए सुधीर चौधरी और उनके बेटे भानु चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह केस आईपीसी के सेक्शन 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) और सेक्शन 420 (धोखा) के साथ-साथ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के प्रावधानों के तहत दर्ज है। इस मामले में सीबीआई ने दिसंबर 2016 में जांच शुरू की थी।

क्या है विमान सौदा जिसमें हुई गड़बड़ी

3 सितंबर 2003 को कैबिनट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने 66 हॉक 115 एडवांस जेट ट्रेनर की खरीदारी को मंजूरी दी। इसके तहत 73.42 करोड़ पौंड (77 रुपये प्रति पौंड के हिसाब से 5653.44 करोड़ रुपये) के 24 बीएई हॉक 115वाई एडवांस जेट ट्रेनर्स को उड़ान की स्थिति में और बाकी 42 विमानों को 30.82 करोड़ पौंड (1944 करोड़ रुपये) में एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) को बनाना था। इसके अलावा कमेटी ने रोल्स रॉयस को 75 लाख पौंड के मैनुफैक्चरर्स लाइसेंस फीस के लिए भी मंजूरी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें