CBI in Action: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने ब्रिटिश एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी रोल्स रॉयस पीएलसी (Rolls Royce PLC) के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। इस केस में रोल्स रॉयस के अलावा इसकी भारतीय इकाई के टॉप एग्जेक्यूटिव्स और आर्म्स डीलर्स भी नामजद हैं। यह मामला इंडियन एयरफोर्स और नेवी के लिए हॉक 115 एडवांस्ड जेट ट्रेनर (Hawk 115 Advanced Jet Trainer) विमान की खरीदारी में रिश्वत से जुड़ा हुआ है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीबीआई ने रोल्स रॉयस, रोल्स रॉयस इंडिया के निदेशक टिम जोन्स और ब्रिटिश एयरोस्पेस सिस्टम्स के साथ-साथ बिचौलिए सुधीर चौधरी और उनके बेटे भानु चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया है।