Get App

Uzbekistan Cough Syrup Case: कफ सिरप के चलते 18 बच्चों की मौत में बढ़ा जांच का दायरा, इसे बनाने वाली कंपनी की सभी दवाइयों की होगी टेस्टिंग

Uzbekistan Cough Syrup Case: उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत के मामले में नोएडा की एक दवा कंपनी Marion Biotech का नाम सामने आया है। इसके कफ सिरप के सैंपल्स लेने के बाद अब दवाओं की जांच करने वाले अधिकारी इस कंपनी के बाकी दवाइयों की भी जांच करेगी जिनकी बिक्री स्थानीय तौर पर होती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 29, 2022 पर 2:28 PM
Uzbekistan Cough Syrup Case: कफ सिरप के चलते 18 बच्चों की मौत में बढ़ा जांच का दायरा, इसे बनाने वाली कंपनी की सभी दवाइयों की होगी टेस्टिंग
अथॉरिटीज ने Marion Biotech से इस पर जवाब मांगा है कि क्या उज्बेकिस्तान जो कफ सिरफ भेजी गई थी, वह भारत में भी बिकने के लिए भेजी गई है?

Uzbekistan Cough Syrup Case: उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत के मामले में नोएडा की एक दवा कंपनी Marion Biotech का नाम सामने आया है। माना जा रहा है कि इसी कंपनी के कफ सिरप में गड़बड़ी के चलते बच्चों के साथ हादसा हुआ। इसके कफ सिरप के सैंपल्स लेने के बाद अब दवाओं की जांच करने वाले अधिकारी इस कंपनी के बाकी दवाइयों की भी जांच करेगी जिनकी बिक्री स्थानीय तौर पर होती है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) और उत्तर प्रदेश फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मनीकंट्रोल ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के दवा बनाने के प्लांट पर इस बात की जांच चल रही है कि किसमें सॉल्वेंट के तौर पर एथिलीन ग्लाईकॉल का इस्तेमाल हो रहा है।

उज्बेकिस्तान का क्या है मामला

Marion Biotech के कफ सिरप की सप्लाई उज्बेकिस्तान में भी होती है। 28 दिसंबर को वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी किया कि इस कंपनी के Doc-1 Max सिरप से 21 बच्चों को सांस से जुड़ी गंभीर बीमारियां हो गई और इसमें से 18 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर शुरुआती जांच में सामने आया है कि कफ सिर में एथिलीन ग्लाईकॉल के चलते यह हादसा हुआ। एथिलीन ग्लाईकॉल जहरीला होता है और 9 फीसदी सांद्रता वाले सॉल्यूशन का 1-2 मिली प्रति किग्रा मरीज के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

Exclusive: कफ सिरप में गड़बड़ी का मामला गरमाया, ड्रग रेगुलेटर ने Marion Biotech के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जांच की 

भारत में क्यों हो रही है कार्रवाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें