Uzbekistan Cough Syrup Case: उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत के मामले में नोएडा की एक दवा कंपनी Marion Biotech का नाम सामने आया है। माना जा रहा है कि इसी कंपनी के कफ सिरप में गड़बड़ी के चलते बच्चों के साथ हादसा हुआ। इसके कफ सिरप के सैंपल्स लेने के बाद अब दवाओं की जांच करने वाले अधिकारी इस कंपनी के बाकी दवाइयों की भी जांच करेगी जिनकी बिक्री स्थानीय तौर पर होती है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) और उत्तर प्रदेश फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मनीकंट्रोल ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के दवा बनाने के प्लांट पर इस बात की जांच चल रही है कि किसमें सॉल्वेंट के तौर पर एथिलीन ग्लाईकॉल का इस्तेमाल हो रहा है।