ICC Men's T20 World Cup 2022: ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 के शेड्यूल की घोषणा शुक्रवार को की गई। मेन इन ब्लू 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। पुरुषों का T20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होना है और यह सात जगहों मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, एडिलेड, जिलॉन्ग, होबार्ट और पर्थ में खेला जाएगा।