IPL 2022 Mega Auction: ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स (Hugh Edmeades) के मंच पर गिर जाने के कारण नीलामी रोक दी गई है। स्टार स्पोर्ट्स के अनुसार, यह दोपहर 3.30 बजे से फिर से शुरू होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्शनर ह्यूग एडमेड्स ठीक हैं! आंतरिक रूप से कोई समस्या नहीं थी जब एडमीड्स स्टेज से गिरे, तब श्रीलंकाई लेग्गी वानिंदु हसरंगा के लिए एक बोली चल रही थी। RCB 10.75 करोड़ रुपए की बढ़त पर थी।