Get App

IPL 2022: मेटावर्स में एंट्री वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम का खास अंदाज में लोगो जारी

2022 के सत्र में आईपीएल में खेलने वाली दो नई टीम में से एक गुजरात टाइटंस की अगुआई भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2022 पर 3:26 PM
IPL 2022: मेटावर्स में एंट्री वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम का खास अंदाज में लोगो जारी
2022 के सत्र में आईपीएल में खेलने वाली दो नई टीम में से एक गुजरात टाइटंस की अगुआई भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या करेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार (20 फरवरी) को अपना नया लोगो जारी किया। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपना यह लोगो एक खास अंदाज में जारी किया है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। IPL की नई फ्रेंचाइजी ने मेटावर्स पर टाइटंस डगऑउट के माध्यम से अपनी टीम का लोगो जारी किया।

बता दें कि इस सत्र में आईपीएल में खेलने वाली दो नई टीम में से एक गुजरात टाइटंस की अगुआई भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या करेंगे। कप्तान हार्दिक के अलावा फ्रेंचाइजी ने आठ और आलराउंडर अपने साथ जोड़े हैं जिसमें राहुल तेवतिया भी शामिल हैं जिन्हें टीम ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा।

ये भी पढ़ें- Fodder Scam: चारा घोटाले के 5वें मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा

गुजरात टाइटंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक एनीमेटेड वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कप्तान हार्दिक पंड्या, कोच आशीष नेहरा और युवा ओपनर शुभमन गिल को वर्चुअल तरीके से नए अंदाज में दिखाया गया है। तीनों क्रिकेटरों ने मिलकर टीम का नया लोगो जारी किया है। वीडियो में तीनों एक दूसरे से बात करते हुए और डांस करते हुए भी दिखाई दिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें