IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खिलाड़ियों के लिए बोली लगनी शुरू हो गई है। नीलामी की शुरुआत में सबसे पहले बोली न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) पर लगी। केन विलियमसन को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। वह पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे। उन्हें हैदराबाद ने नीलामी के लिए रिलीज कर दिया था।