राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी से भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। इस मामले में कोचिंग सेंटर की तरफ से मुआवजे की पेशकश की गई है। राव आईएएस अकादमी सर्किल ने अब मृतकों के परिवार के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है। इसके साथ ही मौजूदा सत्र में जिन छात्रों का राव कोचिंग सेंटर में नामांकन हो चुका है। उन्हें फ्री में शिक्षा देने का ऑफर किया है। दरअसल, छात्र पिछले कई दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र मृतकों के परिजनों के साथ न्याय की मांग कर रहे हैं।