सावन शुरू होने के बाद देश के कई राज्यों का मौसम बदल गया है। दिल्ली से रूठे बैठे बादल आखिरकार राजधानी में बरसते हुए नजर आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में आज (26 जुलाई 2024) सुबह से मूसलाधार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी एक दो घंटे बाद और तेज बारिश होगी। झमामझ बारिश की वजह से दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। कई इलाकों की सड़कों पर जलजमाव हो गया है। जिसकी वजह से सुबह-सुबह सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं। बारिश और जलजमाव की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली।