Devendra Fadnavis Oath-Taking Ceremony: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार शाम मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा महाराष्ट्र की ‘लाडकी बहन’ योजना की 1,000 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाली महायुति गठबंधन की जीत के पीछे इस योजना की काफी बड़ी भूमिका थी। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में किसान लाभार्थियों के साथ साधु-संत भी शामिल होंगे।
